Jharkhand State Open University: झुमरी तिलैया, कोडरमा में स्थित ब्राइट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में शुक्रवार को झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम सागर केसरी और विकास मौर्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
डॉ. केसरी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई उपलब्ध होगी, जिससे दूर-दराज के विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। विद्यार्थी योग्य पाठ्यक्रमों के माध्यम से कहीं से भी जुड़कर अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं और अपने कौशल को निखारते हुए रोजगार से जुड़ सकते हैं।
इस विश्वविद्यालय की खास बात यह है कि यह कम खर्चे में शिक्षा प्रदान कर गरीब जनता को शिक्षित बनाने का कार्य करता है। यहां विद्यार्थी दैनिक जीवन में आने वाले विषयों में कुशलता हासिल करने का अवसर पा सकते हैं, जिससे कोडरमा के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी यहां नामांकन करवा सकते हैं।
इस अवसर पर ब्राइट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के कोऑर्डिनेटर श्री सिकंदर कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण पाठक, काउंसलर गायत्री कुमारी, एडमिशन मैनेजर सुजीता कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार, बिनोद यादव, गुरु प्रसाद, नरेश कुमार राम, और नीतीश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।