रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कोडरमा की टीम ने कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर गश्ती के दौरान बिहार के एक युवक को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान अमित कुमार (उम्र 22 वर्ष), पिता सुरेंद्र प्रसाद, निवासी गांधीनगर, नवादा जिला, बिहार के रूप में हुई है।
आरपीएफ की टीम ने युवक के पास से 18 बोतल शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,520 है। पूछताछ के दौरान, युवक ने बताया कि वह बेरोजगार है और झारखंड से शराब खरीदकर उसे बिहार में ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाता है।
आरपीएफ कोडरमा की टीम ने शराब तस्करी के मामले में युवक को गिरफ्तार कर शराब और गिरफ्तार युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया।