झुमरीतिलैया शहर के वार्ड संख्या 18 भादोडीह की निवासी नेहा चौरसिया ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता अरूण कुमार पर घटिया चावल देने का गंभीर आरोप लगाया है। नेहा चौरसिया ने बताया कि जब वह डीलर से चावल लेकर घर पहुंची, तो चावल में काफी गंदगी और यहां तक कि ब्लेड भी पाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि डीलर पिछले 10 दिनों से चावल देने में टालमटोल कर रहे थे और अंततः ऐसा चावल दिया गया, जिसे इंसान तो दूर, जानवर भी नहीं खा सकते।
डीलर का पक्ष: आवंटन से कम चावल मिलने का दावा
इस मामले पर जब डीलर अरुण कुमार से बातचीत की गई, तो उन्होंने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें विभाग से आवंटन के मुताबिक कम चावल प्राप्त हुआ था। जब लाभुक चावल लेने आए, तो उन्हें वही चावल दिया गया जो बचा हुआ था। डीलर ने आश्वासन दिया कि नया चावल आने के बाद लाभुक को खराब चावल बदलकर नया चावल दिया जाएगा।