कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर नवलशाही थाना क्षेत्र के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को हुई जब 18 वर्षीय मुनव्वर अंसारी और उसकी 35 वर्षीय चाची रजिया खातून (ताराटांड निवासी) की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मुनव्वर संस्कार पब्लिक स्कूल में 10वीं का छात्र था। वे दोनों पड़ोसी के साथ हुए झगड़े को लेकर नवलशाही थाना में मामला दर्ज कराने आए थे और घटना के समय थाना परिसर से लौट रहे थे।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया और कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग को सवा तीन घंटे के लिए जाम कर दिया। इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लगे संवेदक और ट्रैक्टर मालिक से मुआवजे की मांग की।
प्रशासन ने आश्वासन देकर समाप्त किया जाम
घटनास्थल पर पहुंचे डोमचांच अंचलाधिकारी ने मृतकों के परिवार को सहायता राशि का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और आवागमन को फिर से चालू कराया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।