झुमरी तिलैया शहर के तिलैया थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर एक घर में लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर रोड की है, जहाँ अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े रत्नाकर शर्मा के घर में घुसकर लगभग साढ़े 5 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। घटना के समय रत्नाकर शर्मा अपने पोते-पोतियों के साथ कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और बेटी बाजार गई हुई थीं। घर की बहू आंगन में कपड़ा सुखा रही थी, लेकिन जैसे ही वह घर के अंदर आई, उसने दो अजनबी लोगों को पाया। लुटेरों ने महिला को स्प्रे करके बेहोश कर दिया और उसके बाद कमरे में सो रहे रत्नाकर शर्मा पर भी स्प्रे कर दिया।
लूट के बाद दहशत में मोहल्ले के लोग
बेहोशी की हालत में महिला के हाथ-पैर बांधकर लुटेरों ने दोनों कमरों में रखे नकदी और जेवरात लूटे और फरार हो गए। जब रत्नाकर शर्मा की बहू को होश आया, तब तक लुटेरे घर का कीमती सामान लेकर भाग चुके थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। यह घटना अपने आप में इस इलाके में पहली है और इससे लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।