Koderma RPF Recovered Ganja: रेलवे सुरक्षा बल, कोडरमा की टीम के द्वारा हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में स्कोड ड्यूटी के दौरान ट्रेन के एक सामान्य कोच में एक गुलाबी रंग का बैग लावारिस व संग्दिग्ध अवस्था में सीट के निचे पाया गया | बैग को लेकर जब अलग-बगल के यात्रियों से पूछ-ताक्ष किया गया तो कोई भी यात्री बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया |
जिसके बाद बैग को यात्रियों के सामने खोलकर चेक किया गया तो प्लास्टिक में टेप लपेटकर बंधा हुआ 2 बण्डल पाया गया | पाए गए बण्डल से गांजा का गंध आ रहा था जिसके बाद इसे रेलवे सुरक्षा बल, कोडरमा पोस्ट लाया गया और इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया |
उसके बाद उनके द्वारा प्रत्युनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में गांजा के पैकेट को बारी-बारी से खोला गया तो दोनों में कुल 4 किलो गांजा पाया गया जिसकी कीमत बाजार में लगभग 40 हजार रूपये है | रेलवे सुरक्षा बल, कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी ने बताया की जप्त किये गए गांजा को अग्रिम कार्यवाही के लिए JRPF कोडरमा को सौंप दिया गया |