कोडरमा स्थित रूपम ज्वेलर्स में नकली सोने का चैन देकर जेवर ठगने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के भोजपुर जिले के निवासी चंदन कुमार रजक (उम्र 30 वर्ष) को विशेष टीम ने उसके घर से गिरफ्तार किया। यह मामला 16 नवंबर को घटित हुआ था, जब चंदन ने अपने साथी के साथ मिलकर ₹1,85,000 के जेवर ठग लिए थे। ज्वेलर्स मालिक द्वारा कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें जांच के बाद ठगी का खुलासा हुआ।
विशेष टीम की त्वरित कार्रवाई और जांच प्रक्रिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच तेज की। अभियुक्त चंदन कुमार को भोजपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। ठगी के इस मामले में सोने की चैन नकली पाई गई थी, जिसे बदलकर अभियुक्त ने रूपम ज्वेलर्स से असली जेवर प्राप्त किए थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है।