कोडरमा विधानसभा चुनाव के बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को जिला मुख्यालय के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बने वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। इन ईवीएम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला बल की तैनाती की गई है। वज्रगृह में प्रवेश के लिए विशेष गेट बनाया गया है, जहां पुलिस बल का पहरा है। वज्रगृह के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
सीसीटीवी से निगरानी और लाइव प्रसारण की व्यवस्था
मतगणना 23 नवंबर को होनी है, जिसके लिए काउंटिंग हॉल भी वज्रगृह के पास बनाया गया है। ईवीएम की सुरक्षा और उम्मीदवारों की संतुष्टि के लिए मुख्य गेट के पास टेंट, कुर्सी और गद्दे की व्यवस्था की गई है ताकि वे दिन-रात सुरक्षा पर नजर रख सकें। ईवीएम के सील कमरों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जा रहा है, जिसका सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जा रहा है। प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के कैंप में भी इस लाइव प्रसारण को दिखाने की व्यवस्था की गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।