कोडरमा नगर पंचायत के सफाई कर्मी झारखंड लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले 23 से 28 अगस्त तक अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया है। गुरुवार को नगर पंचायत के सिटी मैनेजर अभिषेक प्रकाश जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर कोडरमा बाजार की सफाई करने पहुंचे, लेकिन हड़ताली सफाई कर्मियों ने उनका विरोध किया और सफाई कार्य रोक दिया। सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई का काम बंद रहेगा।
कोडरमा बाजार में सफाई कर्मियों ने सिटी मैनेजर को सफाई से रोका, जताया विरोध
![](https://thesarkarifuture.com/wp-content/uploads/2024/08/Sanitation-workers-stopped-the-city-manager-from-cleaning-860x487.webp)