SBI Circle Based Officer Recruitment: दोस्तों हाल ही में State Bank of India की ओर से Circle Based Officer (CBO) पद न्युक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है | इस भर्ती के लिए 5280 CBO की भर्ती की जायेगी |
जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहतें हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें | और स्था ही साथ जारी किये गए विज्ञापन को भी जरुर चेक करें |
इस लेख में भर्ती के सम्बंधित सारे महत्पूर्ण जानकारी शेयर की जा रही है जैसे की Important Dates, Application Fee , Age Limit, Education Qualification, Vacant Post Details, How to Apply, Salary, Selection Process etc.
[INSERT_ELEMENTOR id=”250″]
इसे भी पढ़ें : SSC GD Constable Recruitment: 75,768 पदों पर 10वीं पास के लिए बम्पर भर्ती
SBI Circle Based Officer Recruitment महत्वपूर्ण तिथि
SBI CBO Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म देने प्रारंभिक तिथि 22-11-2023 तथा अंतिम तिथि 12-12-2023 तक है | ऑनलाइन परीक्षा की तिथि जनवरी 2024 (Tentative) को निर्धारित है |
SBI Circle Based Officer Recruitment आवेदन फीस
जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहतें हैं उसे निम्न आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने होंगे |
- सामान्य जाति / पिछड़ा जाति / EWS के अभ्यर्थी के लिए Rs. 750/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए NIL (नि:शुल्क)
आवेदन शुल्क ऑनलाइन Debit card/ Credit card/ Internet Banking/ UPI माध्यम से जमा किये जा सकतें हैं |
SBI Circle Based Officer Recruitment सैलरी
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें प्रतिमाह Starting Basic Pay Rs. 36,000/- मिलेंगे और यह सैलरी Rs. 36,000/- से लेकर Rs. 63,840/- तक दी जायेगी |
SBI Circle Based Officer Recruitment आयु सीमा
SBI CBO भर्ती के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना आवश्यक है | अगर जन्म तिथि की बात की जाए तो अभ्यर्थी का जन्म 31-10-2002 के बाद तथा 01/11/1993 के पहले का नहीं होना चाहिए |
न्यूनतम तथा अधिकतम आयु की गणना 31/10/2023 से की जायेगी |
SBI Circle Based Officer Recruitment योग्यता
सभी अभ्यर्थी के पास किस भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में डिग्री की योग्यता होना चाहिये |
SBI Circle Based Officer Recruitment रिक्त पद
जैसा की आपको पहले ही बताया गया है की इस भर्ती के लिए कुल 5280 रिक्त पद निर्धारित की गयी है | श्रेणीवार तथा राज्यवार विवरण देखने के लिए जारी किये गए विज्ञापन को चेक करें |
SBI Circle Based Officer Recruitment चयन प्रकिया
SBI Circle Based Officer Recruitment की चयन प्रक्रिया 3 स्टेप्स में संपन्न की जायेगी |
- Online Examination
- Screening Test
- Interview
SBI Circle Based Officer Recruitment फॉर्म कैसे भरें ?
जो भी पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहतें हैं वे निचे दिए गए Apply लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं |
सबसे पहले Apply Link पर क्लिक करके पोर्टल पर जाएँ | पोर्टल पर जाने के बाद Click Here Form New Registration पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें |
रजिस्ट्रेशन करने के बाद Login करें और फॉर्म को पूरा भरें | फॉर्म भरने के बाद पेमेंट करें और अपना फॉर्म का प्रिंटआउट लें |
SBI Circle Based Officer Recruitment महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें |
✅ Join WhatsApp Channel | Join Now |
डाउनलोड विज्ञापन | क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |