कोडरमा के लक्खी बाग स्थित महर्षि कदर्म पार्क को अब और भी आकर्षक और सुविधाजनक बना दिया गया है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, और उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने पार्क के सौंदर्यीकरण और सेवाओं के विस्तारीकरण का शुभारंभ संयुक्त रूप से पूजा कर किया।
इसके बाद महर्षि कदर्म की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, और फिर सेलिब्रेशन स्थल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि इस पार्क को पर्यटकों के लिए और भी लुभावना बनाने के उद्देश्य से सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
पार्क में सेल्फी पॉइंट, सेलिब्रेशन प्वाइंट, महर्षि कदर्म की प्रतिमा स्थल पर शेड निर्माण, योगा प्लेस, रनिंग और हॉर्टिकल्चर पाथवे, लाइटिंग, और वाटर फाउंटेन जैसी नई सुविधाओं का निर्माण किया गया है। इन सभी सुविधाओं का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि यह पार्क अब नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन इस पार्क को और भी बेहतर बनाने के लिए योजना तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि महर्षि कदर्म पार्क की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और यह एक प्रमुख लोकेशन प्वाइंट के रूप में भी जाना जाने लगा है।
जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि इस पार्क को बड़े शहरों की तरह सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि कोडरमा के लोग भी इसका पूरा आनंद उठा सकें। उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाओं से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे जिला परिषद को राजस्व की प्राप्ति होगी।