कोडरमा थाना क्षेत्र वृंदा गांव में अफीम के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान से 1 करोड़ 7 लाख 10 हजार 320 रुपये नकद और 58 ग्राम अफीम जब्त की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस मकान में अफीम का स्टॉक रखा हुआ है और उसका संबंध अपराध से है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ, डीएसपी हेडक्वार्टर, डीएसपी प्रोबेशनर और दो थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों की एक टीम बनाई गई, जो सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी के लिए रवाना हुई। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अन्य कारोबारों और चुनावी कनेक्शन की जांच
पुलिस अब इस मामले में अन्य संदिग्ध व्यक्तियों और उनके व्यवसायों की भी जांच कर रही है। आरोपी ने होटल, दुकान और डेयरी जैसे कई व्यवसायों का दावा किया है, जिनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी देख रही है कि इस मामले का कोई संबंध चुनावी गतिविधियों से है या नहीं। फिलहाल पुलिस ने चुनावी कनेक्शन से इनकार किया है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच के बाद ही सही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है।