Stop Child Trafficking: विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर वनवासी विकास आश्रम गिरिडीह और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से डोमचांच प्रखंड के विक्टोरिया पब्लिक स्कूल बेड़ो और उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामू में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एक जागरुकता रैली निकाली गई।
प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि मानव तस्करी आज के समाज का ज्वलंत मुद्दा है और इससे हर बच्चे और बच्ची को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि झारखंड में मानव तस्करी शादी के मामले बहुत होते हैं और इससे बचाव के लिए सभी को सजग और जागरूक होना जरूरी है।
रैली के दौरान “बाल तस्करी बंद करो,” “हर बच्चे का अधिकार, पढ़ाई लिखाई, पूरा प्यार,” “बाल तस्करी बंद करो, शिक्षा का प्रबंध करो,” “बाल मजदूरी हटाओ, बच्चों का बचपन बचाओ,” और “मेरी विनती सुन लो, बाल तस्करी बंद करो” जैसे नारे लगाए गए। इस मौके पर फूल कुमारी, सुधीर कुमार राणा, सुजीत कुमारी, राजेश यादव, और सुजीता कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।