Three Children Died: चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम पंचायत के पुरनाथाम में देर रात में तालाब में तीन बच्चे डूब गए। इनमें से दो बच्चों का शव देर रात निकाल लिया गया था, जबकि 1 की खोजबीन की जा रही थी।
तालाब से निकाले गए शवों की पहचान शहबाज अंसारी 12 वर्ष पिता सुभान अंसारी निवासी थाम व सुहेल अंसारी 19 वर्ष पिता इस्लाम अंसारी निवासी जयपुर के रूप में हुई है। जबकि अरबाज अंसारी 12 वर्ष पिता मोहम्मद रफीक अंसारी निवासी थाम की खोजबीन देर रात जारी थी।
बताया जाता है कि पुरानाथाम स्थित लक्जरी में तीनों बच्चे सोमवार की शाम को नहाने गए थे। इसी दौरान ये गहरे पानी में डूब गए। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों व परिजनों को घटना की जानकारी काफी समय बाद मिल सकी। बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई, बाद में पता चला कि वे तालाब में डूब गए हैं।
देर रात घटना की जानकारी मिलने पर चंदवारा पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को फिलहाल कब्जे में ले लिया था। जबकि एक बच्चे की खोजबीन समाचार लिखे जाने तक जारी है।