Training on issuing online birth and death registration certificate: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु निबंधन प्रमाणपत्र निर्गत संबंधी जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित मंगलवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में वैम्प सीआरएस पोर्टल से ऑनलाइन जन्म मृत्यु निबंधन प्रमाणपत्र निर्गत करने संबंधी जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जनगणना निदेशालय झारखंड रांची के ज्ञानचंद्र महतो सहायक निदेशक एवं राहुल कुमार सिंह, सहायक अन्वेषक द्वारा री वैम्प सीआरएस पोर्टल की प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि आम जनता द्वारा घटी जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं का निबंधन हेतु सूचना dc.crsorgi.gov.in पर जेनरल पब्लिक में लॉग इन कर घटना से संबंधित क्षेत्र से निबंधन को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्णमूर्ति प्रसाद द्वारा बताया गया कि 21 दिन के अंदर आवेदक निशुल्क प्रमाणपत्र ले सकते हैं और 21 दिन से लेकर 30 दिन के भीतर ₹1 विलंब शुल्क देकर प्रमाणपत्र जारी कर सकते हैं। 30 दिन से एक साल के अंदर ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के अनुमति से रजिस्ट्रार के द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में सिविल सर्जन कोडरमा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल कोडरमा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत।
अन्य उपस्थित रहे।