डोमचांच के ढाब थाना क्षेत्र स्थित कबराबूट जंगल से रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे वन विभाग की टीम ने अवैध ढिबरा लदे दो शक्तिमान वाहनों को जब्त किया। इन दोनों वाहनों में लगभग 14 टन ढिबरा लदा था, जिसकी कीमत करीब ₹4 लाख आंकी गई है। गुप्त सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने जंगल में छापेमारी की। जब टीम कबराबूट जंगल में घुसी, तो उन्हें शक्तिमान वाहन दिखाई दिए। टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। वन विभाग ने जांच के दौरान पाया कि इन वाहनों में अवैध रूप से ढिबरा लदा हुआ है। दोनों वाहन सुभाष मेहता के बताए जा रहे हैं।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी और जांच का विवरण
इस छापेमारी का नेतृत्व रेंजर रविंद्र कुमार ने किया। उनके अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि कबराबूट जंगल से अवैध ढिबरा लोड कर दो वाहन मसौढ़ी की ओर ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी टीम में डीएफओ सह मित्र शुक्ला, वनपाल अनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार, पिंटू पंडित, संतोष कुमार, और रविकांत यादव सहित अन्य वन कर्मी भी शामिल थे।