कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप शनिवार को सड़क के किनारे गिरे पेड़ की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान डोमचांच के शहीद चौक निवासी अनुज कुमार (उम्र 26 वर्ष, पिता प्रभु साव) और नावाडीह निवासी मनोज मेहता (उम्र 26 वर्ष, पिता प्रहलाद मेहता) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कोडरमा स्टेशन से गया जाने के लिए निकले थे, जहां उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेना था। लेकिन रास्ते में नेहरू पहाड़ी के समीप सड़क पर गिरे पेड़ की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद, दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया।