कोडरमा जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जयनगर थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब और बराकर नदी लबालब भर गए हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को नदी के आसपास जाने से सतर्क किया गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह करीब 09:00 बजे सतडीहा और योगियाटील्हा के दो युवक, 19 वर्षीय आशीष सिंह और 20 वर्षीय विशाल यादव, नदी में नहाने चले गए। संतुलन बिगड़ने के कारण वे नदी में बह गए।
ग्रामीणों की तत्परता से बचाव कार्य सफल
घटना के दौरान ग्रामीणों ने शोर सुनते ही तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया। युवकों को नदी में बहता देख, बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें बचाकर नजदीकी स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया। वहीं, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव ने अपील की कि भारी बारिश के कारण नदी पूरी तरह से भरी हुई है, इसलिए लोग नदी के आसपास न जाएं।