कोडरमा घाटी में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन यहां छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती हैं, और आज एक बार फिर नौवा माइल (तारा घाटी) के पास खड़ी ट्रेलर से एक अनियंत्रित ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, लोहा लदा ट्रेलर ब्रेक डाउन के कारण सड़क किनारे खड़ी थी, तभी धनबाद से आ रही कोयला लदी एक अनियंत्रित ट्रक पलट गई और ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर के बाद दोनों चालकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से कोडरमा घाटी में जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया।
कैसे हुआ हादसा: चालक की आपबीती
दुर्घटना के बाद घायल चालक विशाल कुमार ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित हो जाने के कारण वह ट्रेलर से जा टकराया। विशाल कुमार का कहना था कि, “मैं गाड़ी में सो रहा था और मेरी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। उस समय तक सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक कब दुर्घटना हुई, कुछ समझ नहीं आया। मैं बस टक्कर मार दी।” वहीं, दूसरा घायल चालक निराला, जो ट्रेलर में मौजूद था, का कहना था कि वह अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा करके आराम कर रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गई।
कोयला लदा ट्रक ओवरटेक के दौरान पलटी, हादसे की वजह
कोयला लदा ट्रक के चालक ने बताया कि जब वह घाटी से नीचे उतर रहा था, तभी एक अन्य गाड़ी ने उसे ओवरटेक किया। ट्रक चालक शिवम ने बताया, “गाड़ी के सामने गड्ढा था और ओवरटेक के बाद हमें ब्रेक लगाना पड़ा। हमने सामने वाले वाहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमारी गाड़ी पटरी से उतर गई और पलट गई। कोयला ट्रेलर के केबिन में जा घुसा, जिससे टक्कर हो गई। हालांकि, हमारी गाड़ी ट्रेलर से सीधे नहीं टकराई, लेकिन कोयले का भार ट्रेलर पर जा लगा, जिससे दुर्घटना और गंभीर हो गई।”