Koderma Food Poisoning Murder: कोडरमा जिले के तिलैया डैम थाना अंतर्गत कांटी में एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने मृतक की पत्नी पर खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान संजय कुमार पिता सुरेश कुशवाहा कांटी थाना तिलैया डैम के रूप में हुई है।
मृतिका का एक दो वर्ष का बच्चा भी है। घटना को लेकर रविवार को मृतक के भाई धरमवीर कुमार पिता सुरेश कुशवाहा ने तिलैया डैम थाना में आवेदन देकर मृतक की पत्नी समेत आठ नामजद पर खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। वहीं लगभग चार घंटे सड़क जाम रखा गया।
डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया। उन्होंने बताया कि घटना के सूचक द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पत्नी व उनके साथ गिरफ्तारी हुई है। शेष अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी। कोडरमा जिले के सभी प्रखंडो