तिलैया थाना अंतर्गत झांझरी गली में एक युवक के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। युवक, विवेक कुमार पांडे, ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे, जब कुछ अज्ञात युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उनसे मोबाइल और पैसे छीन लिए। यह घटना शहर में हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की ओर इशारा करती है।
घटना का विवरण
विवेक कुमार पांडे के अनुसार, वह झांझरी गली से ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे। रास्ते में जब वह एक छोटी बच्ची को साइकिल पार करवा रहे थे, तभी कुछ लड़कों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने विवेक का गला पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। जब विवेक ने विरोध किया, तो उनमें से एक ने विवेक को पीछे से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने विवेक का मोबाइल फोन, जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 थी, छीन लिया। इसके साथ ही विवेक के पास मौजूद ₹100 भी लूट लिए।
धमकी और चाकू का डर
लूट के दौरान हमलावरों ने विवेक से फोन का पासवर्ड मांगा और पासवर्ड न देने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों ने विवेक को गंभीर रूप से घायल कर दिया, और वह चाकू चाटने जैसा भयावह कार्य कर रहे थे, जिससे विवेक काफी डरा हुआ था।
घायल और थाने में शिकायत
हमले के दौरान विवेक को कई जगह चोटें आईं। उन्होंने बताया कि उनके गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमलावरों ने चोट पहुंचाई। घटना के तुरंत बाद विवेक ने तिलैया थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।