AAI Junior Executive Recruitment: दोस्तों हाल ही में Airport Authority of India (AAI) के द्वारा नई भर्ती की सूचना Advt No 05/2023 के माध्यम से प्रकाशित कर दिया गया है | प्रकाशित विज्ञापन में 496 Junior Executive ATC के लिए सीटें निर्धारित की गयी है |
अगर आप भी AAI के लिए आवेदन देना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें और साथ ही साथ प्रकाशित किये गए विज्ञापन को भी जरुर पढ़ें |
AAI Junior Executive ATC Recruitment से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में शेयर की गयी है जैसे की Important Dates, Application Fee, Vacancy Post Details, Salary, How to Apply Online etc.
[INSERT_ELEMENTOR id=”250″]
AAI Junior Executive Recruitment महत्वपूर्ण तिथि
जो भी इच्छुक आवेदक इस फॉर्म को भरना चाहतें हैं वो निचे दिए गए तिथि के अनुसार आवेदन कर सकतें हैं |
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रारंभिक तिथि : 01/11/2023
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि : 30/11/2023
- आवेदन के लिए शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि : 30/11/2023
उपरोक्त तिथि के अन्दर आवेदक कभी भी आवेदन समर्पित कर सकता है | ध्यान रहे की अंतिम तिथि के बाद पोर्टल पर Apply लिंक बंद कर दिया जाएगा |
AAI Junior Executive Recruitment आवेदन फीस
Junior Executive के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क निम्न निर्धारित किये गए है |
- सामान्य जाति / EWS / पिछड़ा जाति के आवेदकों से Rs. 1000/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों से Rs. 0/-
- सभी श्रेणी के महिला आवेदकों से Rs. 0/-
आवेदन शुल्क ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग, UPI के माध्यम से जमा किये जा सकतें हैं |
AAI Junior Executive Recruitment सैलरी
इस भर्ती में सफल आवेदकों को Junior Executive पद के लिए Pay Scale Rs. 40,000 – 1,40,000/- प्रतिमाह के अनुसार दिए जायेंगे | इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते समय – समय पर निमानुसार दिए जायेगें |
AAI Junior Executive Recruitment आयु सीमा
ATC Junior Executive भर्ती के लिए आवेदक का अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए | इससे अधिक उम्र वाले आवेदक Age Relaxation के लिए प्रकाशित विज्ञापन Advt No. 05/2023 को चेक करें |
अधिकतम आयु की गणना 30/11/2023 से की जायेगी |
AAI Junior Executive Recruitment योग्यता
Air Traffic Control ATC पद के लिए आवेदक के पास किस भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor Degree in Science B.Sc with Physics and Mathematics या BE / B.Tech Degree in Any branch (Physics & Mathematics As a Subject in Any One of the Semester) में होना आवश्यक है |
शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को चेक करें |
AAI Junior Executive Recruitment रिक्त पद
जैसा की आपको शुरू में ही बताया गया की इस भर्ती के लिए कुल 496 रिक्त सीटें निर्धारित की गयी है | निचे श्रेणी के अनुसार पदों कर विवरण दिया हुआ है देख सकतें हैं |
Post Name | UR | OBC | EWS | SC | ST | Total |
Junior Executive (Air Traffic Control) | 199 | 140 | 49 | 75 | 33 | 496 |
AAI Junior Executive Recruitment फॉर्म कैसे भरें ?
Junior Executive पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01/11/2023 से अधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिया गए लिंक का इस्तेमाल करें |
AAI Junior Executive Recruitment महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें |
डाउनलोड विज्ञापन | क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |