RRC NWR Apprentice Recruitment: 1646 पदों पर सीधी भर्ती

RRC NWR Apprentice Recruitment: हाल ही में Railway RRC NWR (North Western Railway), Jaipur के द्वारा Apprentice के लिए नई भर्ती की अधिसुचना जारी कर दिया है | इस Apprentices के लिए कुल 1646 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है | ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी – 10 फरवरी 2024 तक फॉर्म भरा जा सकता है |

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहतें हैं तो इस लिख को पूरा पढ़ें और साथ ही साथ जारी किये गए अधिसुचना को भी जरुर पढ़ें |

RRC NWR Apprentice भर्ती से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दिए गए हैं जैसे की महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन फीस, सैलरी, आयु सीमा, योग्यता, रिक्त पद, चयन प्रकिया फॉर्म कैसे भरें इत्यादि |

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Police JSSC Constable Recruitment: 4919 पदों पर सीधी भर्ती

RRC NWR Apprentice Recruitment महत्वपूर्ण तिथि

NWR Apprentice भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आवेदन करने का निम्न तिथि निर्धारित किये गए हैं :

  • आवेदन फॉर्म भरने के प्रारंभिक तिथि : 10/01/2024
  • आवेदन फॉर्म भरने के अंतिम तिथि : 10/02/2024
  • आवेदन फीस जमा करने का अंतिम तिथि : 10/02/2024

उपरोक्त दिए गए तिथि के अनुसार आवेदन कभी भी अपना फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर सकता है |

RRC NWR Apprentice Recruitment आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन फीस सभी आवेदकों से निम्न Application Fees लिए जा रहें हैं |

  • General / OBC / EWS के आवेदकों से Rs. 100/-
  • SC / ST / PH आवेदकों से Rs. 0/-
  • All Category Female आवेदकों से Rs. 0/-

आवेदन फीस ऑनलाइन Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI के माध्यम से जमा किये जा सकतें हैं |

RRC NWR Apprentice Recruitment सैलरी

सफल आवेदकों को इस Apprentice के लिए Railway Board के Rules के अनुसार Stipend दी जायेगी |

RRC NWR Apprentice Recruitment आयु सीमा

RRC Apprentice Recruitment के लिए आवेदकों का न्यूनतम आयु 15 Years तथा अधिकतम आयु 24 Years होना आवश्यक है | न्यूनतम तथा अधिकतम आयु की गणना 10/02/2024 से की जायेगी |

आयु में छुट का प्रावधान भी किया गया है जो की जारी किये गए अधिसुचना के अनुसार दिए जायेंगे |

RRC NWR Apprentice Recruitment योग्यता

इस भर्ती के लिए Educational Qualification किस भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा (Minimum 50% Aggregate Marks) के साथ -साथ ITI (सम्बंधित ट्रेड में ) SCVT/NCVT से पास होना आनिवार्य है |

RRC NWR Apprentice Recruitment रिक्त पद

जैसा की आपको शुरू में हीं बताया गया है की इस भर्ती के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 16४६ निर्धारित की गयी है | निर्धारित पदों की संख्या Division / Unit के अनुसार निचे टेबल में दिया गया है |

Sl. No.Division / Unit NameTotal Post
1Divisional Railway Manager Office, Ajmer402
2Divisional Railway Manager Office, Jodhpur67
3Divisional Railway Manager Office, Bikaner424
4B.T.C. Carriage, Ajmer113
5Divisional Railway Manager Office, Jaipur488
6B.T.C. LOCO, Ajmer56
7Carriage Works Shop, Bikaner29
8Carriage Works Shop, Jodhpur67
Total1646
Trade-wise Vacancy Details देखने के लिए जारी किये गए विज्ञापन को चेक करें |

RRC NWR Apprentice Recruitment चयन प्रकिया

ऑनलाइन दिए गए आवेदनों के आधार पर Merit List तथा Document Verification के अनुसार आवेदकों का चयन किया जाएगा |

RRC NWR Apprentice Recruitment फॉर्म कैसे भरें ?

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए https://rrcactapp.in/ पोर्टल पर जाकर आवेदन 10/02/2024 तक फॉर्म भरा जा सकता है | फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए Apply Link पर क्लिक करें उसके बाद New Registration पर क्लिक करके Registration करें |

Registration करने के बाद Application Login पर क्लिक करके Login करें और पूरा फॉर्म भरें उसके बाद Payment फीस जमा करके फॉर्म फाइनल सबमिट करें |

RRC NWR Apprentice Recruitment महत्वपूर्ण लिंक्स