Railway RPF Recruitment: 4660 पदों पर Constable और Sub-Inspector की सीधी भर्ती

Railway RPF Recruitment: हाल ही में Indian Railway के द्वारा (RPF -Railway Protection Force) Constable और Sub-Inspector पद के नई भर्ती अधिसूचना जारी कर दिया गया है | इस भर्ती के लिए 4208 Constable और 452 Sub-Inspector पद सुनिश्चित की गयी है | जो भी इच्छुक उम्मीद्वार इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहतें हैं वे 15 अप्रैल से लेकर 14 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं |

आवेदन आपने से पहले जारी किये गए विज्ञापन तथा इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें और अपनी पात्रता के अनुसार ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें |

Railway RPF Recruitment भर्ती से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दिए गए हैं जैसे की महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन फीस, सैलरी, आयु सीमा, योग्यता, रिक्त पद, चयन प्रकिया फॉर्म कैसे भरें इत्यादि |

इसे भी पढ़ें : RRB Technician Recruitment: 9144 पदों पर बम्पर भर्ती, देखें क्या है भर्ती प्रकिया

Railway RPF Recruitment महत्वपूर्ण तिथि

जो भी आवेदक Constable तथा Sub-Inspector पद के लिए आवेदन देना चाहतें हैं वे निचे दिए गए तिथि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं |

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि : 15/04/2024
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 14/05/2024
  • ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 14/05/2024
  • परीक्षा की तिथि : Update Soon
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : Update Soon

Railway RPF Recruitment आवेदन फीस

Railway PRF भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आवेदक को निम्न आवेदन फीस देने होंगे :

  • General/EWS/OBC आवेदकों के लिए Rs.500/-
  • SC/ST/PH आवेदकों के लिए Rs.250/-
  • All Category Female आवेदकों के लिए Rs.250/-
  • Correction Charge सभी आवेदकों के लिए Rs.250/-

Application Fee ऑनलाइन Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI के माध्यम से जमा किये जा सकतें हैं |

Refund : Stage I Exam में शामिल होने वाले आवेदकों का आवेदन शुल्क निर्धारित Fee के तौर पर वापस कर दिया जाएगा |

Railway RPF Recruitment सैलरी

जो भी आवेदक इस भर्ती में सफल होंगे उन्हें Initial Salary निम्न रूप से दिए जायेंगे |

Name of PostInitial Pay
Sub-InspectorRs. 35,400/-
ConstableRs. 21,700/-

Railway RPF Recruitment आयु सीमा

रेलवे आरपीएफ भर्ती के Constable पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 उम्र वर्ष होना आवश्यक है | अगर Sub-Inspector की बात करें तो इसके लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 होना आवश्यक है |

न्यूनतम उम्र तथा अधिकतम उम्र की गणना 01/07/2024 से की जायेगी | आयु में छुट का प्रावधान भी है जो की जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार दिया जाएगा |

Railway RPF Recruitment योग्यता

RPF भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से निम्न योग्यता होनी आवश्यक है |

  • Constable – 10वीं कक्षा पास |
  • Sub-Inspector – स्नातक पास (किसी भी स्ट्रीम में)

Railway RPF Recruitment रिक्त पद

जैसा की आपको शुरू में ही बताया गया है की इस भर्ती के लिए कुल 4660 पदों को निर्धारित किया गया है | जोकि निचे Post के अनुसार विवरण दिया गया है |

Name of PostTotal Posts
Sub-Inspector452
Constable4208

Railway RPF Recruitment Physical Eligibility Details

CategoryMale
(Gen/OBC)
Male
(SC/ST)
Female
(Gen/OBC)
Female
SC/ST
Height 165 CMS160 CMS157 CMS152 CMS
1600 Meters Run Constable5 Minute 45 Second5 Minute 45 SecondNANA
1600 Meters Run Sub Inspector6 Min 30 Sec6 Min 30 SecNANA
800 Meter Run Sub InspectorNANA04 Min04 Min
800 Meter Run ConstableNANA3 Minute 40 Second3 Minute 40 Second
Long Jump Sub Inspector12 Ft12 Ft09 Ft09 Ft
Long Jump Constable14 Feet14 Feet09 Feet09 Feet
High Jump Sub Inspector3ft 9 Inch3 ft 9 inch3 Ft3 Ft
High Jump Constable04 Feet04 Feet3 Ft3 Ft

Railway RPF Recruitment चयन प्रकिया

इस भर्ती के लिए आवेदकों को निम्न चरणों से गुजरना होगा :

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Measurement Test (PMT)
  • Final Merit List

Railway RPF Recruitment फॉर्म कैसे भरें ?

जो भी इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म देना चाहतें हैं वे अपने पात्रता के अनुसार 15 अप्रैल से लेकर 14 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Apply Link के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं |

Railway RPF Recruitment महत्वपूर्ण लिंक्स