VBU Examination Form : B.Ed. Semester II सत्र 2022-24 परीक्षा पपत्र भरने की अंतिम तिथि जारी

VBU Examination Form 2024: VBU के ऑफिसियल पोर्टल पर B.Ed. Semester II Session 2022-24 के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है | यह नोटिस www.vbu.ac.in पर Notice Section में 01/01/2024 को अपलोड किया गया है |

जो भी परीक्षार्थी अभी तक B.Ed. Semester II के लिए Examination Form नहीं भरें सकें हैं उसके लिए VBU एक बार फिर से एग्जाम फॉर्म भरने का अवसर दे रहा है | अगर आपने अपने तक फॉर्म नहीं भरें हैं तो निर्धारित समय के अन्दर अपना फॉर्म अवश्य भरें |

ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि

जैसा की VBU ने पिछले नोटिस में बिना विलम्ब दंड से परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि 21-12-2023 से लेकर 02-01-2024 तक निर्धारित किया गया था | अब फिर से नया नोटिस जारी करके इस तिथि को 10/01/2024 शाम 5.00 बजे तक विस्तारित किया गया है |

विभाग द्वारा विश्वविद्यालय में परीक्षार्थियों की सूचि जमा करने की अंतिम तिथि 12/01/2024 शाम 5.00 बजे तय की गयी है |

ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र विलम्ब शुल्क के साथ भरने की तिथि

पिछले नोटिस में विलम्ब शुल्क के साथ 100/-प्रतिदिन के हिसाब से 03/01/2024 तक B.Ed. Examination Form भरने का तिथि था लेकिन अब इस तिथि को नए नोटिस से अनुसार 11/01/2024 से 100/-प्रतिदिन के विलम्ब शुल्क हिसाब से Online Examination Form भर सकेंगे |

नोटिस में क्या लिखा है ?

B.Ed. Semester II Session 2022-24 के लिए जारी किये गए Notice No. Ex/2889/2024 में साफ -साफ लिख गया है की ” यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है | इसके बाद कोई भी तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी “ |

इसके अनुसार अगर आप अभी तक Online Bed Examination Form नहीं भरें हैं तो 12/01/2024 से पहले अवश्य भरे लें | नोटिस डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |

Online B.Ed. Examination Form कैसे भरें ?

Bed Exam Form भरने के लिए आपको Rs. 2050/- ऑनलाइन जमा करने होंगे | जोकि आप Exam Form भरते समय जमा कर सकतें हैं |

फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले https://www.vbuuniv.in/ पोर्टल पर जाएँ | पोर्टल पर जाने के बाद Examination Form के बटन पर क्लिक करें | उसके बाद Click here to login for Examination Form (Link 1) पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरें |

अगर आपके पास Login Id नहीं है तो आप Registration for new User के लिंक पर क्लिक करके पहले Registration करें उसके बाद Login करें |