Guruji Student Credit Card Yojana : GSCC Jharkhand देखें क्या है आवेदन प्रकिया

Guruji Student Credit Card Yojana: बेसहारा छात्र-छात्राओं को सहायता प्रदान करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जाता है | जिनके माध्यम से झारखण्ड राज्य में पढ़ रहें छात्र-छात्राओं को आर्थिक एवं सामाजिक सहायता प्रदान की जाती है |

ठीक इसी बात को मध्य नजर रखते हुवे झारखण्ड राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय श्री चम्पाई सोरेन द्वारा एक नई योजना 11 मार्च 2024, टाना भगत स्टेडियम, खेलगांव, राँची से Launch की गयी है जिसका नाम गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना रखा गया है |

इस योजना के तहत झारखण्ड राज्य के छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 15 लाख तक की राशि उपलब्ध कराई जायेगी |

अगर आप इस योजना के बारे में पूरा जानकारी चाहतें हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़कर GSCC Jharkhand Yojana को ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं | इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरा guide किया जाएगा की कैसे आपको इस योजना का लाभ आसानी से ले सकतें हैं |

Guruji Student Credit Card Yojana 2024

झारखण्ड सरकार द्वारा गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया है | इस योजना के माध्यम से झारखण्ड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/12वीं कक्षा उर्त्तीण सभी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा जो विद्यार्थी आर्थिक कारणों से शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जातें हैं |

इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि की सहायता से छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र/संस्थान जैसे की Engineering, Medical, Law, Research, IITs, IIMs आदि क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिल सके |

इसे भी पढ़ें : eKalyan Jharkhand Scholarship 2023-24

गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम Guruji Student Credit Card Yojana
शुरू की गईमाननीय श्री चम्पाई सोरेन के द्वारा
सम्बंधित विभागउच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
लाभार्थी झारखण्ड राज्य के 10वीं / 12वीं पास छात्र-छत्राओं
योजना का उद्देश्यEngineering, Medical, Law, Research, IITs, IIMs आदि क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना
आर्थिक सहायता राशि15,00,000/- रूपये तक का ऋण
आवेदन प्रकियाऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.gsccjharkhand.com

Guruji Student Credit Card Yojana लाभ तथा विशेषताएँ

इस योजना (GSCC Jharkhand) के तहत निम्न लाभ तथ विशेषताएँ प्रदान की जायेगी | जो की निचे दिए गए बिन्दुओं के अनुसार पढ़ सकतें हैं :

  • इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर (Engineering, Medical, Law, Research, IITs, IIMs) की शिक्षा प्राप्त करने में मदद |
  • झारखण्ड राज्य के सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान जाएगा |
  • GSCC Scheme के तहत राज्य के 10वीं/12वीं पास विद्यार्थी को 15 लाख रूपये तक ऋण प्रदान की जाएगा |
  • आवेदक को 4% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर आसान ऋण प्रदान करना |
  • ऋण लेने के लिए किस भी प्रकार का Collateral Security नहीं लिया जाएगा |
  • 15 वर्ष तक Loan चुकाने की अवधि (पाठयक्रम सहित)
  • Loan Section के लिए किस भी प्रकार का Processing Fee नहीं लिया जाएगा |
  • उच्च शिक्षा के लिए देश के लगभग 1875 Colleges को शामिल किया गया है |
  • ऋण वापसी पाठयक्रम पूरा होने के 1 वर्ष बाद शुरू करने का विकल्प |
  • अध्ययन की अवधि में ऋण का ब्याज चुकाने पर ब्याज दर में 1% की छुट का प्रावधान |
  • ऋण लेने के लिए कोई भी Income Criteria निर्धारित नहीं है |

गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 पात्रता

जो भी आवेदक इस योजना के लिए आवेदन करना चाहतें हैं वे पहले निचे दिए गए पात्रता को सुनिचित करेंगे उसके बाद आवेदन प्रकिया प्रारंभ करेंगे |

  • आवेदक झारखण्ड राज्य के मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक को 10वीं/12वीं कक्षा झारखण्ड राज्य से उर्त्तीण होना आवश्यक है |
  • आवेदक का आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक इस योजना का पूर्व लाभार्थी नहीं होना चाहिए |
  • आवेदका का सूचि में जारी किये बैंक में खाता होना आवश्यक है |

Guruji Student Credit Card Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं और आवेदन करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए स्सटेप्बस अनुसार आवेदन करें

  • सबसे से पहले GSCC Scheme के अधिकारिक वेबसाइट www.gsccjharkhand.com पर जाएँ |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Registration Button पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद Registration Page खुलेगा जहाँ पर आपको अपना विवरण डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है |
  • Registration करते समय Valid Mobile No. और Valid email ID का उपयोग करें |
  • Registration Successful होने के बाद लॉग इन करें | उसके बाद My Application के Section में जा कर डिटेल्स को भरें |
  • Details भरने के बाद Profile Photo और Signature अपलोड करें | उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें |
  • Submit करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपका Application Id Generate हो जाएगा |
  • उसके बाद फिर से लॉग इन करके अपना Application Status चेक कर सकतें हैं |

Guruji Student Credit Card Yojana Contact Information

योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए निचे दिए Contact Details का इस्तेमाल कर सकतें हैं |

DepartmentContact PersonEmail ID
Higher and Technical EducationSwapnesh Dasgscc_assist@rediffmail.com
Technical SupportRajnish Pandeysupport.gscc@aditmicrosys.com

Location: 3rd Floor,Yojana Bhawan, Nepal House, Doranda Ranchi, Jharkhand – 834002

Guruji Student Credit Card Yojana FAQs

Guruji Student Credit Card Yojana का Official Website क्या है ?

GSCC Scheme का Official Website https://www.gsccjharkhand.com है |

GSCC Scheme के अंतर्गत अधिकतम ऋण की राशि कितनी है ?

इस योजना के तहत अधिकतम 15 लाख की राशि पात्र है |

क्या Final Year के Students इस योजना के लिए आवेदन कर सकतें हैं ?

हाँ, Final Year के Students इस योजना के लिए आवेदन कर सकतें हैं |