Jharkhand Polytechnic Entrance Examination 2024: अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

हाल ही में Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board के द्वारा Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है | जो भी इच्छुक उम्मीदवार Polytechnic Admission के लिए आवेदन करना चाहतें हैं वे इस परीक्षा में भाग ले सकतें हैं |

Jharkhand Polytechnic Admission के लिए निचे दिए गए जानकारी को पूरा पढ़ें उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें |

Jharkhand Polytechnic Exam से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दिए गए हैं जैसे की महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन फीस, आयु सीमा, योग्यता, चयन प्रकिया फॉर्म कैसे भरें इत्यादि |

इसे भी पढ़ें : eKalyan Jharkhand Scholarship 2023-24

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam महत्वपूर्ण तिथि

जो भी विद्यार्थी Polytechnic प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन देना चाहतें हैं वे निचे दिए गए तिथि के अनुसार आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकतें हैं |

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 21-02-2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21-03-2024
  • एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : 4 Days before Exam
  • परीक्षा की तिथि : 07-04-2024 (रविवार ) 10:30AM to 01:00 PM

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam आवेदन फीस

सभी विद्यार्थीयों से पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता परीक्षा के निम्न आवेदन फीस लिए जा रहें हैं :

  • General/ EWS/ BC I/ BC II के विद्यार्थीयों के लिए : Rs. 650/-
  • SC/ ST/ All Category Female विद्यार्थीयों के लिए : Rs. 325/-
  • दिव्यांग विद्यार्थीयों के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है |

Application Fee ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट, नेट बैंकिंग, UPI के माध्यम से जमा किये जा सकतें हैं |

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam आयु सीमा

Polytechnic Entrance Exam के लिए किसी भी Branch हेतु न्यूनतम तथा अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है | केवल खनन (Mining) Branch के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना आवश्यक है | आयु की गणना 01-07-2024 से की जायेगी |

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam योग्यता

जैसा की आपको पता होगा की Polytechnic Entrance Exam के लिए आवेदक विद्यार्थी को 10वीं कक्षा/ समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक होता है |

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam चयन प्रकिया

अगर इस Entrance Exam की Selection Process की बात करें तो निम्न चरणों में चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |

  • Offline OMR Based Examination
  • Counselling
  • Admission

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam फॉर्म कैसे भरें ?

ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च 2024 तक किया जा सकता है | आवेदन करने के लिए jceceb.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाएँ |

पोर्टल पर जाने के बाद Online Application Submission पर क्लिक करें | उसके बाद Polytechnic Entrance Competitive Examination – 2024 पर क्लिक करें | उसके बाद Login ID बना कर फॉर्म को पूरा भरें |

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam महत्वपूर्ण लिंक्स