Jharkhand High Court Recruitment: Typist and Stenographer पद के लिए सीधी भर्ती

Jharkhand High Court Recruitment: हाल ही में High Court of Jharkhand, Ranchi के तरफ से Typist और Stenographer पद के लिए 648 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है | इस भर्ती के लिए 31 मार्च 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन किये जा सकतें हैं |

अगर आप भी झारखण्ड हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म देना चाहतें हैं तो निचे दिए गए जानकारी को पूरा पढ़ें उसके बाद अपनी पात्रता के अनुसार फॉर्म भर सकतें हैं |

Jharkhand High Court Stenographer and Typist भर्ती से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दिए गए हैं जैसे की महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन फीस, सैलरी, आयु सीमा, योग्यता, रिक्त पद, चयन प्रकिया फॉर्म कैसे भरें इत्यादि |

इसे भी पढ़ें : 

Jharkhand High Court Typist & Stenographer Recruitment: महत्वपूर्ण तिथि

जो भी इच्छुक उम्मीद्वार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म देना चाहतें हैं वे निचे दिए गए निम्न तिथियों के अनुसार आपना फॉर्म सबमिट कर सकतें हैं |

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 01/03/2024
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31/03/2024
  • आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 31/03/2024
  • परीक्षा की तिथि : Update Soon

Jharkhand High Court Typist & Stenographer Recruitment: आवेदन फीस

JHC Typist and Stenographer पद के लिए सभी आवेदकों से निम्न आवेदन फीस लिए जा रहें हैं |

  • General / OBC / EWS वर्गों के आवेदकों से : Rs. 500/-
  • SC / ST वर्गों के आवेदकों से : Rs. 125/-

आवेदन फीस Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI के माध्यम से जमा किये जा सकतें हैं |

Jharkhand High Court Typist & Stenographer Recruitment: सैलरी

अगर Salary की बात करें तो Typist और Stenographer पद के लिए Pay matrix Level 4 in the 7th PRC, के अनुसार Rs.25,500 – 81,100/- तक प्रतिमाह दिए जायेंगे |

Jharkhand High Court Typist & Stenographer Recruitment: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष तक निर्धारित है | न्यूनतम और अधिकतम आयु की गणना 01/01/2024 से की जायेगी |

Age Relaxation का भी प्रावधान किया गया है जो की जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार आयु में छुट दी जायेगी |

Jharkhand High Court Typist & Stenographer Recruitment: योग्यता

Typist & Stenographer पद के लिए निम्न Qualification होने आवश्यक हैं |

Sl. No.Post NameQualification
1.Typist/Copyist (Civil Court)1. Bachelor Degree in Any Stream.
2. English Typing 40 WPM and Hindi Typing 30 WPM
2.Court Reader cum-Deposition Writer1. Bachelor Degree in Any Stream.
2. English Typing 40 WPM and Hindi Typing 30 WPM
3.Deposition Typist (Civil Court)1. Bachelor Degree in Any Stream.
2. English Typing 40 WPM and Hindi Typing 30 WPM
4.Stenographer English in Civil Court1. Bachelor Degree in Any Stream.
2. Stenographer Speed :80 WPM and Typing Speed 40 WPM
5.Stenographer English for Judicial Academy Jharkhand Ranchi1. Bachelor Degree in Any Stream.
2. Stenographer Speed :80 WPM and Typing Speed 40 WPM

Jharkhand High Court Typist & Stenographer Recruitment: रिक्त पद

जैस की आपको पहले ही बता दिया गया है की JHC Typist and Stenographer के लिए कुल 648 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है |

श्रेणी एवं पद के अनुसार रिक्त पदों की सूचि निचे टेबल में दी गयी है |

Sl. No.Post NameURBC IBC IISCSTEWSTotal
1.Typist/Copyist (Civil Court)09010102040017
2.Court Reader cum-Deposition Writer08000002040014
3.Deposition Typist (Civil Court)891711205724218
4.Stenographer English in Civil Court12227136014530397
5.Stenographer English for Judicial Academy Jharkhand Ranchi01000000010002

Jharkhand High Court Typist & Stenographer Recruitment: चयन प्रकिया

Typist पद के लिए Typing Test, Personality Test and Interview के आधार कर चयन किया जाएगा |

Stenographer पद के लिए Test of Stenography and Typing, Personality Test and Interview के आधार कर चयन किया जाएगा |

Jharkhand High Court Typist & Stenographer Recruitment: फॉर्म कैसे भरें ?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 मार्च 2024 से आवेदन किये जायेंगे | आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएँ जिसका लिंक निचे दिया गया है |

पोर्टल पर जाने के बाद Recruitment वाले लिंक पर क्लिक करें | फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें पर और फॉर्म को पूरा भरें |

फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करें और फाइनल सबमिट करें |

JHC Typist & Stenographer Recruitment महत्वपूर्ण लिंक्स