MBBSY Form Download: दोस्तों हाल ही में झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत करने की घोषणा की गई है | इस योजना के तहत झारखण्ड के स्थानीय महिला निवासी लाभुक को प्रति माह 1 हजार रूपये पेंशन दिया जाएगा | अगर आप या आपके परिवार में कोई भी महिला सदस्य हैं जिनका उम्र 21 वर्ष से अधिक तथा 50 वर्ष से कम है तो योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं |
झारखण्ड सरकार के द्वारा इस योजना के लिए अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया है | आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने से पहले हम आपको बता दें की इस योजना से सम्बंधित आवेदन फॉर्म के लिए किन -किन दतावेजो की आवश्यकता होगी | निचे आवश्यक दस्तवेजों की सूचि दी गयी है |
मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलम्बन योजना- महत्वपूर्ण दस्तावेज
जारी किये गए आवेदन फॉर्म के अनुसार निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसकी सूचि निचे दी गयी है |
1. आधार कार्ड की स्वभिप्रमाणित प्रति |
2. मतदाता पहचान पत्र की स्वभिप्रमाणित प्रति |
3.बैंक खाता पासबुक की स्वभिप्रमाणित प्रति |
4.पैन कार्ड की स्वभिप्रमाणित प्रति |
5.राशन कार्ड की स्वभिप्रमाणित प्रति |
6.स्वघोषणा पत्र |
मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलम्बन योजना– पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक के पास निम्न पात्रता होना आवश्यक है |
1.लाभुक झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी होना चाहिए |
2.लाभुक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 50 वर्ष होना चाहिए |
3.लाभुक के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए |
4.लाभुक केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत सेवानिवृत्त नहीं होना चाहिए |
5.लाभुक पेंशन धारी नहीं होना चाहिए |
6.लाभुक पेंशन योजना से सम्बंधित किसी अन्य पेंशन का लाभ न ले रहा हो |
मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलम्बन योजना– आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?
मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलम्बन योजना लके लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन भरना होगा | ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए जानकारी फोलो करें |
1.सबसे पहले निचे दिए गए डाउनलोड बटन के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें या अधिकारिक पोर्टल mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकतें हैं |
2.फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, फॉर्म में दिए जानकारी को पूरा भरें |
3.फॉर्म भरने बाद सम्बंधित दस्तावेजो को संग्लन करें |
4.उसके बाद जब आपके पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्र में कैंप लगाया जाएगा तो वहाँ जाकर फॉर्म को जमा सकतें हैं |