eKalyan Jharkhand Scholarship 2024: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए Jharkhand eKalyan Scholarship (Post Metric) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है | इस छात्रवृति के लिए पोस्ट मैट्रिक के सारे विद्यार्थी आवेदन कर सकतें हैं |
Post Matric Scholarship के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा जाति के छात्र/छात्राएँ जो Intermediate, Diploma, Graduation, Post Graduation etc. में Study कर रहें हैं वे इस छात्रवृति का लाभ ले सकतें हैं |
eKalyan Jharkhand Scholarship Important Dates
अगर आप Online ekalyan Scholarship भरना चाहतें हैं तो निचे दिए गए तिथि के अनुसार छात्रवृति का फॉर्म आवेदन कर सकतें हैं |
Online Apply Start Date | 11-01-2024 |
Online Apply Last Date | 22-03-2024 |
ekalyan Last Date 2024
जैसा की आपको पता होगा की ekalyan last date 2024 के लिए 20/02/2024 तक निर्धारित किया गया था लेकिन इसके बढ़ा कर अब 22/03/2024 कर दिया गया है |
आशा है की ekalyan last date 2024 के लिए अंतिम तिथि आगे भी बढाया जा सकता है |
eKalyan Jharkhand Scholarship Eligibility
झारखण्ड राज्य के वैसे छात्र/छात्राएं जिनका Intermediate, Diploma, Graduation, Post Graduation etc. में नामांकन दर्ज है और वे पढाई कर करें हैं वे इस छात्रवृति के लाभ ले सकतें हैं |
वैसे छात्र/छात्राएं जो झारखण्ड राज्य के बाहर पढाई कर रहें हैं वे भी इस छात्रवृति के लाभ ले सकतें हैं | लेकिन अगर बाहर राज्य के छात्र/छात्राएं झारखण्ड में पढाई कर रहें हैं तो वे Jharkhand Scholarship के लिए पात्र नहीं होंगे |
ई-कल्याण छात्रवृति के लिए झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा जाति के छात्र/छात्राएँ ही पात्र होंगे |
eKalyan Jharkhand Scholarship Income Limit
इस Scholarship के लिए छात्र/छात्राएं के पास निम्न आय सीमा की सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र-छात्राओं के लिए Income Certificate 2.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए |
- पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के लिए Income Certificate 1.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए |
eKalyan Jharkhand Scholarship Important Documents
जो भी पात्र विद्यार्थी eKalyan Jharkhand Scholarship के लिय आवेदन देना चाहतें हैं उनके पास निम्न दतावेजों का होना आवश्यक है :-
- Color पासपोर्ट फोटो
- आय प्रमाण पत्र (01/09/2023 से निर्गत)
- जाति प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- Bonafide Certificate (Issued by School/College)
- पिछले परीक्षा का मार्कशीट
- बैंक पासबुक
eKalyan Jharkhand Scholarship How to Apply
ऊपर दिए गए दस्तावेजों के साथ आप ऑनलाइन आवेदन 20/02/2024 तक कर सकतें हैं | ऑनलाइन आवेदन ekalyan.cgg.gov.in पोर्टल के माध्यम से 11/01/2024 से किया जा सकता है | आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- सबसे पहले निचे दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद पोर्टल खुलेगा जहाँ पर आपको Student Registrations (Post-Matric)(2023-24) के लिंक पर क्लिक करें |
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Registration का पेज खुलेगा जहाँ पर आपको सारा विवरण भरकर Registration करना है |
- Registration करने के बाद ekalyan Login करें और सभी जरुरी दतावेजों को अपलोड करें और Final Submit करें |
[INSERT_ELEMENTOR id=”1336″]
eKalyan Jharkhand Scholarship Important Links
Apply Online | Click Here |
Date Extension Notice | Click Here |
Download Notification 2023-24 | Click Here |
Official Website | Click Here |