IGNOU Typist and Stenographer Recruitment: दोस्तों हाल ही में Indira Gandhi National Open University (IGNOU) के द्वारा Junior Assistant cum Typist (JAT) & Stenographer Vacancy की विज्ञापन जारी कर दिया गया है | इस भर्ती के लिए कुल 102 पदों पर भर्ती की जा रही है |
अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और साथ ही साथ जारी किये गए विज्ञापन को भी जरुर पढ़ें |
IGNOU Recruitment से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से शेयर किया जा रहा है | जैसे की Important Dates, Application Fee, Age Limit Vacant Post Details, How to Apply etc.
[INSERT_ELEMENTOR id=”250″]
इसे भी पढ़ें : Railway SCR Kolkata Apprentice Recruitment: 1785 पदों पर सीधी भर्ती
IGNOU Typist and Stenographer Recruitment महत्वपूर्ण तिथि
जो भी आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म देना चाहतें हैं वे दिए गए निम्न तिथि के अंतराल आवेदन दे सकतें हैं |
- ऑनलाइन आवेदन तथा पेमेंट करने का प्रारंभिक तिथि : 01/12/2023
- ऑनलाइन आवेदन तथा पेमेंट करने का अंतिम तिथि : 21/12/2023
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने का तिथि : 22-12-2023 to 25-12-2023
IGNOU Typist and Stenographer Recruitmentआवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदक से निम्न आवेदन फीस लिए जा रहें हैं |
- सामान्य जाति / पिछड़ा जाति के आवेदकों से : Rs. 1000/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / EWS / महिला आवेदकों से : Rs. 600/-
आवेदन शुल्क ऑनलाइन Debit Card/ Credit Card / Net Banking/ UPI के माध्यम से जमा किये जा सकतें हैं |
IGNOU Typist and Stenographer Recruitment आयु सीमा
अगर Age Limit की बात की जाय तो इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु पद के अनुसार निम्न निर्धारित किये गए हैं |
- Junior Assistant cum Typist (JAT): 27 Years
- Stenographer: 30 Years
आयु में छुट का प्रावधान है जो की जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार दिया जाएगा |
IGNOU Typist and Stenographer Recruitment योग्यता
जो भी इच्छुक उम्मीद्वार इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहतें हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
IGNOU Typist and Stenographer Recruitment रिक्त पद
जैसा की आपको पहले ही बताया गया है की इस भर्ती के लिए कुल 102 पद निर्धारित किये गएँ है | जो की निचे पद के अनुसार निचे रिक्त सीटों की संख्या दी गयी है |
Post Name | Total Post |
Junior Assistant cum Typist (JAT) | 50 |
Stenographer | 52 |
IGNOU Typist and Stenographer Recruitment फॉर्म कैसे भरें ?
अगर आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहतें हैं तो निचे दिए गए Apply Link के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकतें हैं |
फॉर्म भरने से पहले एक बार जारी किये गए अधिकारिक विज्ञापन को जरुर चेक करें |
IGNOU Typist and Stenographer Recruitment महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें |
✅ Join WhatsApp Channel | Join Now |
डाउनलोड विज्ञापन | क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |