Jharkhand Pre Matric Scholarship: दोस्तों हाल ही में आदिवासी कल्याण आयुक्त का कार्यलय, झारखण्ड के द्वारा Pre-Matric Scholarship के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी की गयी है |
अगर आप अपने बच्चे का अभी तक छात्रवृति का फॉर्म आवेदन नहीं हुआ है तो आप अपने बच्चे के स्कूल में जा कर आवेदन करवा सकतें हैं |
प्री – मैट्रिक छात्रवृति के लिए कक्षा 1 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों (सत्र 2023-24) के लिए आवेदन किया जा सकता है | e-Kalyan Scholarship के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति के छात्र – छात्राएँ का आवेदन किया जा सकता है |
Jharkhand Pre Matric Scholarship महत्वपूर्ण तिथि
झारखण्ड प्री-मैट्रिक छात्रवृति सत्र 2023-24 के लिए जुलाई 2023 में आवेदन करने के लिए ekalyan Portal खोला गया था | अब आवेदन तिथि में बढ़ोत्तरी की गयी है जिसका आवेदन तिथि विवरण निचे दिया गया है |
New Date
Registration of Pre-Matric | 20-10-2023 to 20-02-2024 |
Verification and Payment process of students by the DNO level | 20-11-2023 to 31-03-2024 |
Old Date
Registration of Pre-Matric | 20-07-2023 to 20-10-2023 |
Verification and Payment process of students by the DNO level | 20-08-2023 to 31-11-2023 |
उपरोक्त दिए गए तिथि के अनुसार कक्षा 1 से लेकर 10 तक से सभी छात्र – छत्राओं का छात्रवृति ekalyan पोर्टल के माध्यम से आवेदन किये जा सकतें हैं |
Jharkhand Pre Matric Scholarship पात्रता
अगर e-Kalyan Pre-Matric Scholarship की पात्रता की बात की जाए तो वैसे विद्यार्थी जो कक्षा 1 से लेकर 10 तक की पढाई कर रहा है वे आवेदन कर सकतें हैं |
वर्ग 1 से लेकर 10 तक छात्र-छात्राएँ का नामांकन सत्र 2023-24 के लिए हुआ हो |
वैसे छात्र-छात्राएँ जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति के अंतर्गत आतें हैं वे आवेदन कर सकतें हैं | अगर कोई विद्यार्थी झारखण्ड राज्य केसामान्य जाति के अंतर्गत आतें हैं वे आवेदन नहीं कर सकतें हैं |
आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है | जिसके माध्यम से व्यक्तिगत विवरण के साथ आवेदन जाएगा |
Jharkhand Pre Matric Scholarship आवेदन कैसे करें?
जो छात्र-छात्राएँ अध्यनरत हैं वे आवेदन स्वयं से नहीं कर सकतें हैं | आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को अपने प्रधानाध्यपक/प्रधानाध्यापिका के माध्यम से आवेदन कर सकतें हैं |
आवेदन करने के लिए e-Kalyan Portal पर जाकर Login Section में School Login पर क्लिक करके कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक सभी छात्र-छात्राएँ आवेदन कर सकतें हैं |