Koderma ITI Admission: कोडरमा क्षेत्र के जितने भी 8वीं पास एवं 10वीं पास विद्यार्थी हैं, अगर वह Koderma ITI, Lokai या किसी अन्य संस्थान में ITI प्रतिष्ठान के लिए नामांकन करना चाहतें हैं तो आज काउंसलिंग करने का अंतिम तिथि है | काउंसलिंग करने के बाद ही आपको ITI College में नामांकन के लिए सूचि में डाला जाएगा |
जैसा की आपको पता होगा की Admission Year 2024 के लिए 15 मई 2024 से लेकर 15 जून 2024 तक ITI Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त किये गए थे | प्राप्त आवेदनों का Final Merit 26 जून को जारी किया गया था और Counselling के लिए First round online choice filling का तारीख 29 जून से लेकर 04 जुलाई ताल निर्धारित है |
जो भी विद्यार्थी ऑनलाइनआईटीआई एडमिशन के ऑनलाइन फॉर्म भरें है वे आज अपना choice filling प्रकिया पूरा कर लें अन्यथा आपको Second round online choice filling के लिए इन्तजार करना होगा |
Online Choice Filling कैसे करें ?
अगर आप काउंसलिंग में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं और Online Choice Filling करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए जानकारी के अनुसार Trade Choice Filling कर सकतें हैं |
- Trade Choice Filling करने के लिए आपके पास ऑनलाइन किये गए आवेदन का Application No. और Password होना अनिवार्य है |
- Choice Filling के लिए सबसे पहले ITI Admission Portal पर जाएँ – क्लिक करें, पोर्टल पर जाने के बाद दाएँ तरफ ऊपर की ओर Login बटन पर क्लिक करें |
- उसके बाद Application No. और Password डालकर लॉग इन लॉग इन करें | लॉग इन करने के बाद आपका Dashboard खुल जाएगा |
- फिर आपको निचे आना है और Please Select You Choice के सेक्शन में जाकर Institute Type, District, Institute, Trade, और Preference No. को दर्ज करें उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें | हम आपको बता दें की आप न्यूनतम 1 और अधिकतम 5 Trade का Choice Filling कर सकतें हैं |
- जब आप अपने अनुसार सारे Choice Select कर लेंगे तो अंतिम में आपको Final Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को लॉक कर देना है | फॉर्म लॉक होने की स्थिति में दुबारा Choice Select का विकल्प नहीं दिया जाएगा |
- Final Submit होने के बाद Print का विकल्प मिलेगा जिसे पर क्लिक करके फॉर्म का Print कर लेंगे |
ITI College में Admission कब और कैसे होगा ?
हम आपको बता दें की ITI College में एडमिशन 8 जुलाई से लेकर 24 जुलाई 2024 तक होगा | 8 जुलाई को Seat Allotment letter जारी किया जाएगा, जिस विद्यार्थी का Seat Allot होगा वो अपना Admission ITI संस्थान में जाकर करवा सकतें हैं |
ITI College Admission के लिए सबसे पहले ITI Portal के माध्यम से Seat Allotment Letter डाउनलोड करें, उसके बाद सम्बंधित दस्तावेजो के साथ ITI संस्थान जाकर अपना नामांकन सुनिश्चित करें |