SBI Junior Associate Recruitment: हाल ही में State Bank of India (SBI) की तरफ से केंद्र भर्ती, मुंबई की केतरफ से Junior Associate पद के लिए नई भर्ती के विज्ञापन जार कर दिया गया है |
इस भर्ती के लिए All India के सभी आवेदक 8283 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दे सकतें हैं |
इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 17/11/2023 से प्रारंभ किया जाएगा | अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहतें हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | और साथ में जारी किये गए विज्ञापन को भी जरुर पढ़ें |
SBI Junior Associate भर्ती से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में साझा की गयी है जैसे की आवेदन फॉर्म भरने का महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन फीस, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, रिक्त पदों की संख्या, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इत्यादि |
[INSERT_ELEMENTOR id=”250″]
इसे भी पढ़ें : Railway NCR Apprentice Bharti: ITI वालों के लिए 1697 पदों पर सीधी भर्ती
SBI Junior Associate Recruitment महत्वपूर्ण तिथि
Junior Associate के ऑनलाइन फॉर्म भरने के तिथि की बात करें तो आवेदन फॉर्म जमा करने का प्रारंभिक तिथि 17/11/2023 तथा अंतिम तिथि 07/12/2023 तक है | इसमें Prelims Exam की तिथि जनवरी 2024 और Mains Examination फरवरी 2024 तक निर्धारित की गयी है |
SBI Junior Associate Recruitment आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए सभी श्रेणी के आवेदकों से निम्न Application Fee लिए जा रहें हैं |
- सामान्य जाति/ EWS/ पिछड़ा वर्ग के आवेदकों से Rs. 750/-
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग आवेदकों से Rs. 0/-
आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम (Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI) से जमा किये जायेंग |
SBI Junior Associate Recruitment सैलरी
SBI Junior Associate Salary की बात करें तो इस भर्ती में सफल आवेदक को प्रतिमाह Rs. 17,900/- से लेकर Rs. 47,920/- दिए जायेंगे | इसके आलावे अतिरिक्त भत्तें नियानुसार दिए जायेंगे |
SBI Junior Associate Recruitment आयु सीमा
जो भी आवेदक इस भर्ती में शामिल होना चाहतें हैं उनका न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए | न्यूनतम तथा अधिकतम उम्र की गणना 01/04/2023 से की जायेगी |
आयु में छुट का भी प्रावधान किया गया जो की SC/ ST/ OBC/ PWD के आवेदकों को जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार दिया जाएगा |
अगर आवेदक के जन्म की बात करें तो 01/04/2003 से के बाद तथा 02/04/1995 के पहले का नहीं होना चाहिए |
SBI Junior Associate Recruitment योग्यता
SBI Junior Associate Post के लिए शैक्षणिक योग्यता आवेदक के पास की भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation (Any Discipline) पास होना चाहिए |
SBI Junior Associate Recruitment रिक्त पद
जैसे की आपको शुरू में हीं बताया गया हैं की SBI Junior Associate के लिए कुल 8283 रिक्त पद निर्धारित किये गएँ हैं | निचे श्रेणी के आनुसार रिक्त पदों की सूचि दी गयी है |
SBI Junior Associate State-Wise Vacancy की सूची देखने के लिए विज्ञापन को चेक करें |
Post Name | Gen. | EWS | OBC | SC | ST | Total |
Junior Associate | 3515 | 817 | 1919 | 1284 | 748 | 8283 |
SBI Junior Associate Recruitment चयन प्रकिया
SBI Junior Associate Selection Process निम्न चरणों में संपन्न किया जाएगा |
- Preliminary Exam
- Main Exam
- Local Language Test
- Document Verification
- Merit List
SBI Junior Associate Recruitment फॉर्म कैसे भरें ?
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17/11/2023 से भरा जा सकता है | आवेदन करने के लिए sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं | फॉर्म आवेदन करने का Apply लिंक निचे दिया गया है जिस पर क्लिक करके फॉर्म भर सकतें हैं |
SBI Junior Associate Recruitment महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें |
✅ Join WhatsApp Channel | Join Now |
डाउनलोड विज्ञापन | क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |