JAC Board Matric Exam Form 2024: दोस्तों मंगलवार को ही JAC Board की ओर से Matric ऑनलाइन Exam Form के लिए नई अधिसूचना जारी कर दिया गया है | हम आपको बता दें की JAC बोर्ड ने एग्जाम फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दिया है |
JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI ने वार्षिक 10वीं कक्षा के परीक्षा, 2024 के लिए Exam Form प्रपत्र जमा करने से सम्बंधित आवश्यक सूचना JAC पोर्टल के माध्यम से जारी की है |
जारी किये गए सुचना के अनुसार वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित सभी छात्र/छात्रओं, अभिभावकों एवं विद्यालय के प्रधानों को सूचित किया गया की वे JAC वेबसाइट के माध्यम से 10वीं कक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म भरना सुनिश्चित करेंगे |
JAC Board Matric Exam Form महत्वपूर्ण तिथि
झारखण्ड मैट्रिक एग्जाम फॉर्म तथा चालान जेनरेट करने की तिथि (बिना विलम्ब शुल्क शुल्क ) 16/11/2023 से लेकर 02/12/2023 तक निर्धारित की गयी है |
वहीं विलम्ब शुल्क के साथ 03/12/2023 से लेकर 09/12/2023 तक एग्जाम फॉर्म तथा चालान जेनरेट किया जा सकेगा |
अगर बैंक में चालान जमा करने की तिथि के बारे में बात की जाय तो 06/12/2023 तक बिना विलम्ब शुक्ल के साथ जमा किया जा सकता है | वहीं 12/12/2023 तक विलम्ब शुक्ल के साथ बैंक में चालान जमा की जा सकता है |
JAC Board Matric Exam Form ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?
ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म छात्र/छात्राएँ स्वयं से नहीं भर सकतें हैं | इसके लिए विद्यालय को Online Exam भरने के लिए User ID और Password दिया गया है जिसके माध्यम से विद्यालय के प्रधान आवेदन फॉर्म भर सकतें हैं |
विद्यालय की ओर आवेदन फॉर्म भरते समय JAC पोर्टल के अनुसार दिए गए नियम, शर्तें एवं प्रकिया के अनुसार आवेदन प्रपत्र भरना सुनिश्चित किया जाना है | विद्यालय को अंतिम समय से पहले आवेदन प्रपत्र एवं बैंक शुल्क जमा आवश्य करें |
नोट:- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होनेवाले नियमित / स्वतंत्र छात्र / छात्राओं के द्वारा परीक्षा आवेदन प्रपत्र में अंकित की जानेवाली पंजीयन संख्या विद्यालय प्रधान स्वयं भरेंगे। पंजीयन संख्या पोर्टल पर उपलब्ध चेकलिस्ट में अंकित होगा।